छत्तीसगढ़ - पूर्व PCC चीफ मोहन मरकाम सहित इन 03 मंत्रियों के टिकिट पर मंडराया जबरजस्त खतरा
रायपुर , 11-09-2023 6:36:48 PM
रायपुर 11 सितंबर 2023 - कांग्रेस के टिकट बंटवारे से पहले नेता प्रदेश चुनाव समिति एक-एक संभाग के दावेदारों की समीक्षा कर रही है। मुख्यमंत्री निवास में स्क्रीनिंग कमेटी के बाद लगातार दूसरे दिन प्रदेश चुनाव समिति के पांच नेताओं ने बस्तर संभाग की 12 सीट की समीक्षा की। इससे पहले रायपुर और दुर्ग संभाग की समीक्षा पूरी हुई है। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अब तक की समीक्षा में तीन मंत्रियों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बस्तर संभाग के नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम का विरोध शुरू हो गया है। वहीं दुर्ग संभाग में मंत्री अनिला भेड़िया और रुद्र गुरु को लेकर विरोध के सुर सामने आया है। रुद्र गुरु अपनी सीट बदलना चाहते हैं, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व तैयार नहीं है।
केंद्रीय नेतृत्व ने साफ किया है कि किसी भी विधायक को सीट बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि तीनों मंत्रियों ने अपनी दावेदारी को कमजोर पड़ने से रोकने के लिए जतन शुरू कर दिया है।


















