छत्तीसगढ़ - कांग्रेस प्रत्यासियो के नाम पर देर रात तक हुई माथापच्ची , इन सीटों पर नही बन पाई सहमति
रायपुर , 11-09-2023 5:48:46 PM
रायपुर 11 सितंबर 2023 - कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सीएम हाउस में बीते रात हुई , पिछले दिनों हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जिन सीटों पर रायशुमारी नहीं हो पायी थी या एक राय नहीं बन पायी थी, उन उन सीटों पर फिर से कल रात चर्चा हुई। खबर है कि कल की बैठक में सरगुजा और बस्तर की सीटों पर मंथन किया गया है।
सीएम हाउस में हुई इस बैठक में प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल सहि सीनियर लीडर मौजूद थे। चर्चा के मुताबिक बैठक में संभागवार दावेदारों की समीक्षा की जा गई है। सरगुजा व बस्तर संभाग के दावेदारों की समीक्षा की गई है। सरगुजा व बस्तर संभाग के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहे।
फिलहाल राहुल गांधी विदेश में हैं। विदेश से वापसी से पहले प्रदेश स्तर पर टिकट वितरण को लेकर सारी एक्सरसाइज पूरे करने के पार्टी से निर्देश हैं। रविवार की बैठक उसी के मद्देनजर हो रही थी। टिकिट को लेकर संभागवार नेताओं से राय ली गई है।
जानकारी के मुताबिक 19 तक कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है। 18-19 को CWC की बैठक होने वाली है। उसी दिन CEC की भी बैठक होगी। माना जा रहा है कि उस बैठक के बाद ही लिस्ट जारी हो जायेगी।


















