छत्तीसगढ़ - विधानसभा प्रत्याशी के फार्महाउस पर वन विभाग का छापा , लाखो का सागौन लकड़ी जप्त
नारायणपुर , 10-09-2023 6:57:36 PM
नारायणपुर 10 सितंबर 2023 - वन विभाग नारायणपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने डेढ़ लाख रुपए के सागौन चिरान समेत पेड़ का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है जिस जगह पर टीम ने कार्रवाई की है, वो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का है. इसलिए अब ये मामला आगे चलकर तूल पकड़ सकता है।
मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने सुलेंगा गांव में बने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र नाग के फॉर्महाउस पर दबिश दी.इस दौरान वन विभाग की टीम को डेढ़ लाख रुपए की कीमत की सागौन चिरान और पेड़ का बड़ा हिस्सा मिला.जिसे काटकर चिरान निकालने की तैयारी चल रही थी.लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी.इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
डिप्टी रेंजर मानकेर उसेंडी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सुलेंगा में अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चल रहा है.मौके पर टीम पहुंची और छापेमारी कार्रवाई की.जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए के अवैध रूप से सागौन और लकड़ी का गोला पाया गया. जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया है।



















