भारी बारिश से रेलवे ट्रैक धंसी , कई ट्रेनों को किया गया रद्द तो कई ट्रेनों के मार्ग बदले , मरम्मत कार्य जारी
मध्य प्रदेश , 10-09-2023 6:28:17 PM
मुरैना 10 सितंबर 2023 - मुरैना से करीब 25 किमी दूर धौलपुर के पास बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। इन ट्रेनों को ग्वालियर , बानमोर , मुरैना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक के नीचे मिट्टी बह गई। इस वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा हो गया है।
अंचल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार रात भर बारिश हुई है। इस बारिश की वजह से मुरैना से करीब 25 किमी दूर चंबल नदी के पास धौलपुर सीमा में डाउन ट्रेक के नीचे से बारिश की वजह से मिट्टी बह गई। जिसकी वजह से ट्रेक पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया। साथ ही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका है और कुछ को रद्द कर दिया है। हालांकि रेलवे की टीम क्षतिग्रस्त ट्रेक के पास पहुंच गई है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।


















