घरेलू LPG सिलेंडर हुआ सस्ता , 450 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से मिलेगा गैस सिलेंडर , CM ने किया एलान
मध्य प्रदेश , 10-09-2023 5:48:05 AM
खरगोन 10 सितंबर 2023 - मध्य प्रदेश के खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा साढ़े चार सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके लिए वो सूची तैयार करवा रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को जिले की बड़वाह विधानसभा के सनावद पहुंची. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह , बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल , खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , बड़वाह विधायक सचिन बिरला समेत कई अन्य नेता भी रथ पर सवार हुए और रोड शो किया।


















