जांजगीर चाम्पा - पुलिस ने खोली 24 आदतन बदमाशों की कुंडली , सभी पर धारा 110 लगाने की तैयारी
जांजगीर चाम्पा , 09-09-2023 10:47:46 PM
जांजगीर चाम्पा 09 सितंबर 2023 - SP ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक अगामी विधान सभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा थाना चौकी क्षेत्र में आम जन सुरक्षा /शांति व्यवस्था के लिए जिला पुलिस द्वारा थाना / चौकी क्षेत्र के आदतन बदमाशों का अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लाने के लिए धारा 110 जॉ.फौ. के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना जांजगीर क्षेत्र के 01 आरोपी , चौकी नैला 01, थाना बलौदा 02, थाना अकलतरा 02, थाना मुलमुला 02, थाना पामगढ 03, थाना शिवरीनारायण 04, थाना नवागढ 02, थाना चाम्पा 03 थाना बम्हनीडीह 01, थाना सारागांव 02, थाना बिर्रा 01 इस प्रकार जिले के कुल 24 आदतन बदमाशों के विरुद्ध धारा 110 जाफौ. के तहत इस्तगासा तैयार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है।
जिला पुलिस द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों पर अंकुश लाने के लिए थाना /चौकी क्षेत्र के आदतन बदमाश, निगरानी/ गुण्डा बदमाशों पर उनके गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।


















