छत्तीसगढ़ में मौषम को लेकर IMD ने जारी किया ताजा UPDATE , इन जिलों में जताई बारिश की संभावना
रायपुर , 09-09-2023 9:36:25 PM
रायपुर 09 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में मानसून अलर्ट चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो शनिवार को भी प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अब तक 819.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा बीजापुर जिले में और सबसे कम वर्षा सरगुजा में दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में रूक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। शनिवार को प्रदेश के बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, महासमुंद और रायगढ़ जिले में कई जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की बड़ी चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।


















