थाना प्रभारी पर महिला ने लगाया यह गंभीर आरोप , आरोप के बाद विभाग में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश , 09-09-2023 3:13:56 AM
लखनऊ 08 सितंबर 2023 - यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दारोगा पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला ने उसपर नशीली गोलियां खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दारोगा ने उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था. इसको लेकर महिला ने दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक, वो एक मामले की कंप्लेंट लेकर थाने गई थी. लेकिन दारोगा ने अकेले मिलने के बहाने नशीली दवा देकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. परेशान होकर उसने अब उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
बताया गया कि थाना सरोजनी नगर की रहने वाली पीड़ित महिला तकरीबन एक साल पहले हाइडल चौकी पर अपनी शिकायत लेकर गई थी. इस दौरान चौकी इंचार्ज अमरीश सिंह ने इस महिला को मदद का आश्वासन दिया और एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान आरोप है कि महिला को नशीली गोलियां कोलड्रिंक में मिलाकर दे दी गई. जिसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई।
DCP सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के अनुसार, महिला की तरफ से एक शिकायत आई है जिसमें उसने एक दारोगा पर आरोप लगाया है कि उसके साथ छेड़-छाड़ की गई है. इस पूरे मामले पर दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. जांच करके इसमें कार्रवाई की जा रही है।


















