छत्तीसगढ़ - शराब के नशे में पिता ने 03 साल के मासूम की गला रेत कर की हत्या
कोरबा , 09-09-2023 12:30:32 AM
कोरबा 08 सितंबर 2023 - बालको थाना इलाके में एक शराबी पिता ने अपनी गोद में खेलते 3 साल के मासूम का गला रेत दिया। जिसके बाद उसने खुद को घायल कर लिया। पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत बेला का अमर सिंह मांझी नशे की हालत में घर पहुंचा। 3 साल का बेटा पवन पिता के पहुंचने पर उसकी गोद में चढ़ गया और खेलने लगा।
किसी बीच अचानक पिता को बच्चे पर किसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और उसने सब्जी काटने की हसिया को उठाकर उसका का गला रेत दिया। इसके बाद पिता ने खुद अपने ऊपर भी गले पर वार कर लिया।
परिवार में इस घटना से हाहाकार मच गया। तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की मौत की डॉक्टर ने पुष्टि कर दी। घायल पिता का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















