सक्ती SP ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , 20 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर , देखे आदेश की कॉपी
सक्ती , 08-09-2023 11:27:58 PM
सक्ती 08 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के जिले जिले के SP एम.आर. अहिरे ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है।
शुक्रवार देर शाम SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक SI , ASI , प्रधान आरक्षक , आरक्षक सहित 20 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। SP द्वारा जारी इस आदेश के बाद मलाईदार थानों में जमे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
डाउनलोड कर देखे आदेश की कॉपी :-


















