छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , उफनती नदी में नाव पलटी , 07 लोग हुए लापता , सभी की तलाश जारी
दंतेवाडा , 08-09-2023 9:00:23 PM
दंतेवाड़ा 08 सितंबर 2023 - बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलट गई. नाव में सात लोग सवार थे, सभी की नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है. मौके पर ग्रामीण इंद्रावती नदी में खोजबीन करने में जुटे हैं. अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है।
ASP आर.के. बर्मन ने बताया कि सूचना मिली है कि सात लोग नदी में डूब गए हैं. पुलिस बल के साथ गोताखोरों को भेजा जा रहा है. ग्रामीण भी खोजबीन करने में जुटे हैं।


















