छत्तीसगढ़ कैडर के IAS को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश , तलाकशुदा महिला ने मांगे डेढ़ करोड़
देश , 08-09-2023 6:03:56 AM
जयपुर 08 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ कैडर के IAS को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। इस मामले में IAS ने राजस्थान के जयपुर स्थित मुहाना थाने में FIR दर्ज करवाई है। ब्लैकमेलर तलाकशुदा महिला ने शादी करने की डिमांड रखी। शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपए देने की मांग की। महिला IAS अफसर को झूठे केस में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी दे रही है। ट्रेनी IAS अफसर युवराज मरमट की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पहली पोस्टिंग है। वह बतौर सहायक कलेक्टर के पद काम कर रहे हैं।
IAS अफसर युवराज मरमट का कहना है कि मुहाना थाने में FIR दर्ज करवाई है। इधर महिला का कहना है कि मैंने पहले FIR दर्ज करवा रखी है। मेरी FIR के बाद क्रॉस केस दर्ज करवाया गया है। IAS ने अपनी शिकायत में बताया है कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी। राजेन्द्र नगर दिल्ली में रहने के दौरान दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी। अब महिला उनको हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी है। उन्हें तरह-तरह की धमकियां देकर मेंटली टॉर्चर कर रही है।


















