सक्ती में लॉक डाउन और कन्टेन्टमेंट जोन को लेकर स्पस्ट हुई स्थिति , नायब तहसीलदार ने कही यह बड़ी बात ,,
जांजगीर चाम्पा , 31-08-2020 9:22:47 PM


सक्ती 31 अगस्त 2020 - सक्ती नगर के कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले वार्डों में कंटेंटमेंट जोन जिला प्रशासन द्वारा घोषित किए जाने के चलते वहां संपूर्ण गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, उक्ताशय की जानकारी एक भेंटवार्ता में 31 अगस्त को देते हुए नायब तहसीलदार शक्ति शिव कुमार डनसेना ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 24 अगस्त से 30 अगस्त तक शक्ति शहर में लॉकडाउन लगाया गया था, तथा अब उक्त लॉकडाउन समाप्त हो चुका है, किंतु शहर के ऐसे वार्ड जहां विगत दिनों कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है, ऐसे वार्डों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है, एवम इन वार्डों में संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेगी, तथा वार्ड के सामने सड़क के दोनों ओर सामान्य वार्ड होने के बावजूद उनपर भी इसका प्रतिबंध लागू रहेगा,नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना के अनुसार शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-03 राजा पारा वार्ड, वार्ड क्रमांक- 04 बाजार पारा वार्ड,वार्ड क्रमांक- 05 अस्पताल वार्ड, वार्ड क्रमांक-06 गुरुद्वारा वार्ड, वार्ड क्रमांक-07 अस्पताल वार्ड, वार्ड क्रमांक- 09 रानीसागर पारा वार्ड, वार्ड क्रमांक- 14 ऑफीसर्स कॉलोनी वार्ड, एवं वार्ड क्रमांक- 16 झूलकदम वार्ड में संपूर्ण रूप से गतिविधियां बंद रहेगी एवं इन वार्डों के सामने के वार्डों में भी सड़क के दोनों ओर सामान्य वार्ड होने के बावजूद समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
शक्ति शहर में 30 अगस्त को लॉक डाउन समाप्त होने के बाद कंटेंटमेंट जोन के व्यापारियों ने भी आज 31 अगस्त को कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल एवं गल्ला किराना व्यापारी संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील बंसल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना से मुलाकात कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार को बताया कि कंटेंटमेंट जोन जिला प्रशासन द्वारा घोषित किया गया है, किंतु उपरोक्त वार्ड काफी फैले हुए वार्ड हैं, एवं उक्त वार्ड के जिन गलियों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है,उक्त गलियों को प्रतिबंधित कर उपरोक्त वार्ड के अन्य मुहल्लों या की प्रमुख मार्गों को खोला जाना चाहिए तथा व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए जाने से व्यापारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से भी काफी नुकसान हो रहा है, तथा जनता को भी परेशानी होगी, जिस पर नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन से चर्चा करने एवं उनकी बातों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही , प्रतिनिधिमंडल में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल , गल्ला किराना व्यापारी संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील बंसल, अनिल दरयानी,मनीष कथुरिया, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।
बता दे की शक्ति शहर में 30 अगस्त को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद व्यापारियों को यह उम्मीद थी कि शक्ति का बाजार पूरा खुल जाएगा किंतु कंटेनमेंट जोन होने के चलते बहुत से वार्डों की दुकानें नहीं खुल पाई एवं जिन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वह वार्ड लगभग व्यवसायिक वार्ड हैं तथा यहां प्रत्येक प्रकार के सामानों की दुकानें काफी संख्या में है, तथा मुख्य बाजार के रूप में यही सभी वार्ड शक्ति शहर की शान है, एवं पुनः कंटेनमेंट जोन के चलते इन वार्डों की दुकानें न खुलने से व्यापारियों में काफी नाराजगी है, तथा व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस पर संशोधित आदेश जारी करना चाहिए।