जांजगीर चाम्पा - हसदेव नहर में बह कर लापता हुआ आत्मानंद स्कूल का छात्र , गोताखोर तलाश में जुटे
जांजगीर चाम्पा , 08-09-2023 2:07:55 AM
जांजगीर चाम्पा 07 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय जांजगीर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा हसदेव बड़े नहर के तेज बहाव में बह कर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र लापता हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेंन रोड निवासी 08 साल का नितेश तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल का छात्र था. जो हसदेव बड़े नहर में नहाते वक्त पैर फिसलने से बह गया. युवक अपने दोस्तों के साथ IB रेस्ट हाउस जांजगीर के पास नहर में नहा रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से पानी में बह गया।
बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी को तैरना नहीं आता था. जिसके चलते वह पानी में डूब गया .घटना की सूचना पर परिजनों एवं पुलिस छात्र की खोजबीन में लगे हुए है. लेकिन अभी तक नितेश का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही हसदेव नहर IB रेस्ट हाउस के पास लोगो की भीड़ लगी हुई है।


















