जांजगीर चाम्पा - फर्जी निकला साढ़े छः लाख लूट का मामला , नौकर ने रकम हड़पने के लिए रची थी शाजिश
जांजगीर चाम्पा , 08-09-2023 1:10:58 AM
जांजगीर चाम्पा 07 सितंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय जांजगीर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जिला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 06 लाख 60 हजार की लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल लूट की ये कहानी ही फर्जी थी जिसे नौकर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी नौकर का झूठ पुलिस के सामने टिक नही पाया और नौकर राखी राम कश्यप सारी कहानी बयां कर दी।
बता दे कि ग्राम सिंधुल राखी राम कश्यप ने 06 सितंबर को अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने दुकान ट्रेडिंग कंपनी में दिनांक 06 सितंबर 2023 को सुबह 09 बजे बैठा था कि 10.45 बजे दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर आफिस अंदर घुस गयें तथा कट्टा दिखाकर मिर्च पाउडर डालकर 06 लाख 60 हजार नगद रकम को लूटकर फरार हो गए।
विवेचना दौरान प्रार्थी राखीराम का ब्यान विरोधाभाष और संदेहास्पद एवं झूठा प्रतीत होने पर जब राखी राम से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर कंपनी के मालिक व्यास कश्यप के पैसा को गबन करने के नियत से लूटपाट की घटना को अंजाम देना तथा प्लान के मुताबिक काम होने से नगदी 02 लाख 60 हजार को अपने साथी को देना तथा 04 लाख रूपये को आरोपी प्रार्थी द्वारा अपने घर में रखना कबूल किया।


















