तीन दिनों के लिए रहेगा लॉकडाउन जैसे हालात , स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर , दुकान सब रहेगा बंद
नई दिल्ली , 07-09-2023 7:03:22 PM
नई दिल्ली 07 सितंबर 2023 - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को G2-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 08 से10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर इन 3 दिनों में बंद रहेंगे. साथ ही सभी स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए अवकाश रहेगा।
इसके अलावा 08 सितंबर से 10 सितंबर तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाने की उम्मीद है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया "पुलिस के प्रस्ताव की फाइल मुख्य सचिव नरेश कुमार ने मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेज दी थी. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय अब तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर सम्मेलन जारी रहने के दौरान आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. G-20 शिखर सम्मेलन के दो दिनों के साथ-साथ एक दिन पहले भी एनडीएमसी क्षेत्र में आम जनता के लिए यातायात प्रतिबंध रहेगा क्योंकि दुनिया भर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इन स्थानों का दौरा किया जाएगा।


















