छत्तीसगढ़ - धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या , इलाके में दहशत का माहौल
धमतरी , 07-09-2023 6:05:17 PM
धमतरी 07 सितंबर 2023 - धमतरी में हुए मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ सिहावा थाना इलाके के ग्राम देवपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का घर में शव मिला है,जिसके बाद से इलाके में सनसनी है ..वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला सिहावा थाना इलाके ग्राम देवपुर का है। जहाँ सालिक राम चतुर्वेदी का उसके घर में लहूलुहान हालत में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के गर्दन में गहरे चोट के निशान भी मिला है। जिससे आशंका है कि बीते रात किसी अज्ञात ने हथियार से हमला कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर पर अकेले रहता था,और जैसे तैसे कर अपना गुजर बसर कर रहा था।
इधर मामले की सूचना मिलते ही नगरी SDOP मयंक रणसिंह ,सिहावा थाना प्रभारी लेकर ठाकुर सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।


















