जांजगीर चाम्पा - दिनदहाड़े रिवाल्वर की नोक पर धान ब्यापारी से 06 लाख की लूट , पूरे जिले में नाकाबंदी
जांजगीर चाम्पा , 06-09-2023 8:42:05 PM
जांजगीर चाम्पा 06 सितंबर 2023 - नेशनल हाईवे चौक तरौद के पास धान का ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी से बुधवार की सुबह 11 बजे दो बाईक सवार लोगों के द्वारा रिवाल्वर की नोक पर छह लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूट के बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के तरोद चौक के पास ग्राम सिंघुल निवासी व्यास कश्यप एवं राखीराम कश्यप 5- 6 वर्षों से अनिल दुबे की दुकान को किराए में लेकर धान की ट्रेडिंग का कार्य करते हैं।
आज सुबह जब दुकान में राखी राम कश्यप अपने कार्य में व्यस्त था इस समय दो बाईक सवार जो हेलमेट पहने हुए थे सामने आकर रुके, कुछ दूरी पर बाईक को छोड़कर दोनों दुकान की ओर गए। जैसे ही दुकान के पास पहुंचे उनमें से एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर राखीराम कश्यप को दुकान में जितना भी रुपया है उसे देने की धमकी दी। और राखी राम कश्यप के पास रखा 6 लाख को लूट कर दोनों युवक बाइक से फोर लेन चौक की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर SP विजय अग्रवाल , ASP अनिल सोनी , SDOP शैलेंद्र पांडे , थाना प्रभारी सत्य कला रामटेके घटनास्थल में पहुंचे। मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है। समीपवर्ती थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।


















