सक्ती - फर्जी TT गिरफ्तार , टिटलागढ़ ट्रेन में कर रहा था वसूली , असली TT ने पकड़ा
सक्ती , 06-09-2023 1:19:47 AM
सक्ती 05 सितंबर 2023 - टिटलागढ़ पैसेजर में फर्जी TTE का असली TTE से आमना सामना हो गया। सवाल-जवाब करने पर फर्जी TTE ने गोलमटोल जवाब देने लगा। फर्जी होने के शक पर उसे झाराडीह से पकड़कर GRP के हवाले कर दिया है। आरोपी युवक नरेश कुमार गोंड (35) बगडेवा झाराडीह का रहने वाला है। GRP ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 419, 171 IPC के तहत कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से टिटलागढ़ तक चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 में ड्यूटी के दौरान TTE मनीष कुमार वर्मा को झाराडीह स्टेशन में एक व्यक्ति TTE के यूनिफार्म में दिखा। वह टिटलागढ़ पैसेंजर में चढ़ा। मनीष गाड़ी में चेकिंग के लिए चढ़े साथी TTE विनय कुमार के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंचे। युवक ने यूनिफार्म में TTE का बेज लगाया था। आईकार्ड में पद व नाम TC लिखा था।
असली TTE को शंक होने पर पूछताछ किया तब आरोपी युवक ने खुद को कोरबा का TTE बताया। संयोगवश ट्रेन में कोरबा के TTE नरेश कुमार क्षत्रिय भी यात्रा कर रहे थे। उन्हें बुलाकर जब पूछताछ की गई तो युवक ने फर्जी TTE होने की बात कबूल की। इसके बाद आरोपी नरेश गोड़ को GRP के हवाले किया गया।
पकड़े गए फर्जी TTE नरेश गोड़ ने GRP को बताया कि उसे टिकट कलेक्टर बनने का शौक था, लेकिन नहीं बन सका। इसके बाद उसने फर्जी टिकट कलेक्टर बनने कोट, बैंच, नेमप्लेट व अन्य सामान फर्जी तरीके से बनाई थी , गांव में उसे सभी टिकट कलेक्टर समझते थे।


















