छत्तीसगढ़ - देशी शराब दुकान के चखना सेंटर में आरक्षक की पिटाई , VIDEO वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
बिलासपुर , 05-09-2023 9:56:20 PM
बिलासपुर 05 सितंबर 2023 - पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास चखना दुकान चलाने वालों ने कांस्टेबल को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद सिपाही को उन्होंने लाठी लेकर भी दौड़ाया। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। अभी तक इस मामले में किसी ने भी शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वर्दीधारी कांस्टेबल को कुछ लोग थप्पड़ मार रहे हैं। भागने की कोशिश करने पर उसे लाठी लेकर मारने को दौड़ाते नजर आ रहे हैं। बाद में जानकारी मिली कि यह वीडियो पुराना बस स्टैंड के शराब दुकान के पास की है।
सकरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल विष्णु चंद्रा से चखना दुकान चलाने वाले मारपीट कर रहे थे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इधर कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो सामने आते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा कि, जिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई है वह भी नशा करने का आदी है। आरोप यह भी है कि वह चखना दुकान में उगाही करने गया था।


















