छत्तीसगढ़ - बोरवेल की मिट्टी धंसने से तीन मजदूर 35 फीट गड्ढे में गिरे , एक मजदूर की दबने से मौत
बालोद , 05-09-2023 3:12:38 AM
बालोद 04 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां पुराने बोरवेल के पाइप को निकालने का काम किया जा रहा था। इसके लिए जेसीबी से गड्ढा किया जा रहा था इस दौरान जमीन धंस गई जिसमें तीन मजदूर दब गए थे। दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया, लेकिन एक मजदूर की जमीन में दबे रहने से मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुची और उसके बाद मजदूर के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरडिगी में यह हादसा हुआ है। यहां पुराने खोदे गए बोर की मशीन और पाइप को निकालने के लिए जेसीबी से 35 फीट गड्ढा खोद गया था। इस दौरान 3 मजदूर गड्ढे के अंदर दाखिल हुए थे। तभी जमीन के धंसने से मलबे में तीनों मजदूर दब गए। हादसे के दौरान दो मजदूर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। लेकिन एक मजदूर वहीं दबा रह गया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम रामकुमार पोया उम्र 36 वर्ष बताया जा रहा है।
हादसे के बाद तत्काल गुरुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्ग कंट्रोल रूम से SDRF की टीम को सूचना दी। उसके बाद घटनास्थल पर SDRF की टीम को बुलाया गया। और करीबन लगातार 8 घंटे की रेस्क्यू और कड़ी मशक्कत के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले किया गया। लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है।


















