छत्तीसगढ़ - थाने में दर्ज हुआ जूता चोरी की FIR , CCTV फुटेज के जरिये चोर हुआ गिरफ्तार
जगदलपुर , 05-09-2023 12:03:58 AM
जगदलपुर 04 सितंबर 2023 - जगदलपुर जिले से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. शहर से एक अज्ञात चोर सहायक ग्रेड वन के अधिकारी का जूता चोरी कर लिया, जिसकी कीमत करीब 2600 रुपये है. चोरी की शिकायत करने वन अधिकारी खुद थाने पहुंच गए. वन अधिकारी के जूता चोरी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जूता चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामले में CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।



















