ईलाज कराने आई युवती के साथ झोलाछाप डॉक्टर ने किया रेप , ग्रामीणों ने क्लिनिक में लगाई आग
मध्य प्रदेश , 04-09-2023 5:50:58 AM
आगर मालवा 04 सितंबर 2023 - मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुदवास गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर उसके फोटो खींच लिए और बाद में उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक और मकान को आग के हवाले कर दिया। हालांकि उस समय घर और क्लीनिक में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी लगते ही बडौद और आगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर का सारा सामान, बाइक और अन्य चीजें जलकर राख हो गई थीं।
महिला थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी यूसुफ खान पिता हुसैन खान के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी डॉक्टर अपने परिवार के साथ फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मामला साम्प्रदायिक रूप ना ले इसको लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
JSR


















