सक्ती TI विवेक शर्मा की बड़ी कार्यवाही , भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब के साथ शिव देवांगन को किया गिरफ्तार
सक्ती , 04-09-2023 4:26:26 AM
सक्ती 03 सितंबर 2023 - जब से सक्ती कोतवाली थाने की कमान निरीक्षक विवेक शर्मा से संभाली है तब से जुआरियों , सटोरियों , शराब कोचियाओ सहित काला कारोबार करने वालो की शामत आई हुई है।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सक्ती एम एल आहिरे के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण और सक्ती SDOP आरिफ के नेतृत्व में सक्ती पुलिस के द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है।
अवैध नशे के व्यापारियों के विरुद्ध संचालित इस अभियान के तहत सक्ती पुलिस ने एक और कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से देशी मदिरा का संग्रहण करने वाले शिव कुमार देवांगन पिता गंगादीन देवांगन निवासी टेमर फाटक के पास से, 32 नग देशी प्लेन शराब और बीयर जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा है।
सक्ती के नव पदस्थ थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा कि जुआ , शराब , सट्टे व नशे के विरुद्ध सक्ती पुलिस की कारवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में सक्ती के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू , आरक्षक वेश जटवार और ब्रज और लक्ष्मीन सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


















