नेता जी की गंदी करतूत , खूबसूरत युवतियों को नौकरी का झांसा देकर करता था रेप , हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश , 03-09-2023 7:18:49 AM
बस्ती 03 सितंबर 2023 -उत्तर प्रदेश के बस्ती में रेप के आरोप में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता धीरसेन निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. धीरसेन निषाद को छावनी थाने के पास से रुधौली पुलिस ने गिरफ्तार किया. निषाद पर नौकरी के नाम पर महिला के साथ रेप और शोषण आरोप का आरोप है. पीड़िता की तहरीर पर एसपी ने चार दिन पहले FIR दर्ज कराई थी।
महिला ने आरोप लगाया था कि सपा नेता धीरसेन निषाद ने नौकरी के नाम पर कभी अपने आवास, गौशाला तो कभी एकांत जगह बुलाकर उससे रेप किया और उसे नौकरी भी नहीं दी. महिला ने जब उसकी करतूत को वायरल करने की धमकी दी पिछले साल अगस्त में उसे नौकरी तो दिलवा दी लेकिन उसका शारीरिक शोषण बंद नहीं किया. इस बीच उसे अपना अबॉर्शन तक कराना पड़ा. तंग आकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
धीरसेन निषाद पर आरोप है कि नौकरी के नाम पर वह महिलाओं का शोषण करता था. मेडिकल परीक्षण के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद धीरसेन घर छोड़कर फरार हो गया था. धीरसेन निषाद पर पत्रकार पर भी हमला करवाने का आरोप है।


















