बनेगी एक और नई तहसील , बदले जाएंगे तीन गाँव के नाम , CM ने किया एलान
मध्य प्रदेश , 03-09-2023 6:03:00 AM
उज्जैन 03 सितंबर 2023 - बड़नगर का खरसोद कला कस्बा अब तहसील मुख्यालय बनेगा। इसके अलावा क्षेत्र के तीन गांव मौलाना , जहांगीरपुर व रसूलाबाद के नाम भी बदले जाएंगे। पीएम आवास योजना से वंचित निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जमीन नहीं होने पर उन्हें मुफ्त प्लाट भी देंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को जिले की बड़नगर तहसील में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।
मुख्यमंत्री ने बड़नगर तहसील के तीन गांव के नाम बदलने की स्वीकृति दी है। मौलाना को विक्रम नगर, जहांगीरपुर को जगदीशपुर व रसूलाबाद को भवानीपुर नाम से जाना जाएगा।


















