सक्ती जिले से बड़ी खबर , पत्रकार पर जानलेवा हमला , तीन नकाबपोशो ने दिया वारदात को अंजाम
सक्ती , 03-09-2023 4:04:30 AM
सक्ती 02 सितंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पत्रकार पर तीन अज्ञात नकाबपोशों ने जानलेवा हमला किया है पत्रकार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वही बाराद्वार पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संवाददाता और एक न्यूज़ पोर्टल के संचालक ऋषि वैष्णव किसी कार्य से सरवानी बाराद्वार मार्ग तरफ गए थे इसी दौरान तीन नकाबपोशों ने बेसबाल स्टिक से ऋषि वैष्णव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया ऋषि वैष्णव कुछ समझ पाते उससे पहले आरोपी सकरेली की तरफ भाग निकले।
इस हमले में ऋषि वैष्णव के सिर , चेहरे और कमर में चोट आई है फिलहाल बाराद्वार पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।


















