जांजगीर चाम्पा जहरीली शराब कांड - मारना चाहता था किसी और को लेकिन मर गया कोई और
जांजगीर चाम्पा , 03-09-2023 12:18:13 AM
जांजगीर चाम्पा 02 सितंबर 2023 - जांजगीर पुलिस ने जहरीली शराब कांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रोगदा निवासी विजय सूर्यवंशी 44 को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ में आरोपी विजय सूर्यवंशी ने बताया की वह अपने मुंहबोले साला रोहित कमलाकर से आपसी रंजिश रखता था और उसके हत्या की नीयत से शराब में जहर मिला कर रखा हुआ था जिसे रोहित कमलाकर की जगह किरण सूर्यवंशी 30 और ललिता सूर्यवंशी 46 दोनो पी गए जिससे दोनो की मौत हो गई।
आरोपी के गुनाह कबूलने के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत विजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दे कि 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन के दिन अपनी पत्नी को लेकर आरोपी विजय सूर्यवंशी ससुराल आया हुआ था और अपने साले रोहित कमलाकर की हत्या करने की नियत से शराब में जहर मिला कर रखा हुआ था जिसे रोहित के बजाय किरण सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी पी गए जिससे दोनो की मौत हो गई ।


















