छत्तीसगढ़ - सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद बवाल , आक्रोशित लोगों ने किया आगजनी के बाद चक्काजाम
बिलासपुर , 02-09-2023 7:44:25 PM
बिलासपुर 02 सितंबर 2023 - बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी में तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल जा रहे भाई बहन को जोरदार टक्कर मारी जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई दुर्घटना की जानकारी लगने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर चक्काजाम कर दिया वहीं घटना की सूचना पर मौके पर सिरगिट्टी पुलिस सहित तहसीलदार पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पुलिस एवं तहसीलदार पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस व तहसीलदार के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
तहसीलदार एवं पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटी है। बता दे दोनों भाई बहन स्कूल जाने के लिए सायकिल पर घर से निकले थे जो शासकीय विद्यालय में अध्यनरत थे जिसमें बहन भावना केवट 15 वर्ष कक्षा दसवीं की छात्रा थी और भाई आयुष केवट उम्र 12 वर्ष कक्षा सातवीं का छात्र था।


















