सक्ती शहर में 01 सितंबर दिन शुक्रवार को बिजली रहेगी बंद , जाने क्या है वजह
सक्ती , 01-09-2023 3:19:13 AM
सक्ती 31 अगस्त 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा सक्ती सब स्टेशन का ब्रेकर एवं 33KV ए बी स्वीच खराब हो गया है फिलहाल तात्कालिक तौर पर बायपास कर बिजली आपूर्ति जारी रखी गई है।
उक्त उपकरणों में आवश्यक सुधार कार्य करने के लिए शुक्रवार दिनांक 01 सितंबर 2023 की सुबह लगभग 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दर्रा सब स्टेशन से परमिट लेकर सक्ती शहर एवं नंदेली भांठा सब स्टेशन की ओर की बिजली बंद की जाएगी जिससे पूरा सक्ती शहर , वंदना फैक्ट्री , एल्यूमीनियम फैक्ट्री , प्रीतम ट्रैक्टर , डीएम राईस मिल , मनीष चपड़ा फैक्ट्री और नंदेलीभांठा सब स्टेशन की बिजली बंद रहेगी।
सुधार कार्य के दौरान आवश्यकतानुसार कार्यावधि घटाई अथवा बढ़ाई जा सकती है।


















