छत्तीसगढ़ - रक्षाबंधन के दिन बहन और भांजे की मौत , सदमे में भाई हास्पिटल के दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
रायपुर , 01-09-2023 2:16:32 AM
रायपुर 31 अगस्त 2023 - राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जँहा बहन और भांजे के मौत से दुखी होकर युवक ने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के वीकेयर हास्पिटल की है।
जानकारी के मुताबिक युवक की बहन प्रेग्नेंट थी। बुधवार को रक्षाबंधन के एक दिन पहले उसकी बहन ने बच्चे को जन्म दिया। इस बीच पहले बच्चे की फिर दूसरे दिन मां की मौत हो गई। बहन और भांजे की मौत से युवक सदमें में आ गया। जब अस्पताल से शव काे निकाल रहे थे, इस दौरान युवक दूसरे माले से कूद गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि कबीरधाम का रहने वाला नरेंद्र कुमार सहरिया (23) की बहन वीकेयर हास्पिटल में भर्ती थी। रक्षाबंधन के एक दिन पहले नरेंद्र की बहन ने बच्चे को जन्म दिया। जिसके पैदा होते ही मौत हो गई। वहीं मां को भी सिकलसेल की बीमारी से हास्पिटल में मौत हो गई। बहन और नवजात भांजे की मौत से भाई नरेंद्र सदमे में चला गया था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।


















