चुनाव से पहले CM बघेल ने छत्तीसगढ़ पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा , किया यह ऐलान
रायपुर , 01-09-2023 12:32:01 AM
रायपुर 31 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत की दरें अब केंद्र सरकार के बराबर 42 प्रतिशत कर दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। सातवें वेतनमान के तहत अब पेंशनर्स को 42 प्रतिशत और छठा वेतनमान पाते हुए रिटायर हुए पेंशनर्स को अब 221 प्रतिशत महंगाई राहत दिया गया है। 01 जुलाई, 2023 से पेंशनरों को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बराबर हो जाएगी।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 01 जुलाई से महंगाई राहत 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का निर्णय करते हुए इसे लागू करने मध्य प्रदेश से सहमति मांगी थी। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी कर्मचारियों का महंगाई राहत 4 फीसदी बढ़ाया गया था।


















