सक्ती - थाने का चार्ज संभालते ही दहाड़ा शेर , कट्टर महंत समर्थक के भाई को सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार
सक्ती , 30-08-2023 3:38:13 PM
सक्ती 30 अगस्त 2023 - सक्ती के नए थाना प्रभारी विवेक शर्मा चार्ज लेते ही एक्सन मोड में आ गए है , सक्ती शहर की पहचान बन चुके सट्टा के काले कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए TI ने सट्टा खिलाते कट्टर महंत समर्थक के भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद रकम सहित सट्टा पट्टी जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है , TI विवेक शर्मा के इस कार्यवाही के बाद सक्ती शहर के सभी छोटे बड़े सटोरियों में हड़कंप मच गया है वही लोग सक्ती थाना प्रभारी के इस कार्यवाही की जम कर तारीफ कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक सक्ती थाने की कमान संभालते ही TI विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 07 में मोहन अग्रवाल उर्फ ढोल्लु अपने घर के पास सट्टा खिला रहा है सूचना से तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर रेड कार्यवाही करते हुए मोहन अग्रवाल उर्फ ढोल्लु को रंगेहाथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की।
नए थाना प्रभारी के इस कार्यवाही के बाद सक्ती के लोगो को लगने लगा है कि सक्ती के नाम पर सट्टा का जो दाग लगा हुआ है अब वो धीरे धीरे कर मिट जाएगा।


















