सक्ती से बड़ी खबर - असम के भाजपा विधायक का सामान रेस्टहाउस से चोरी , देर रात शिकायत करने पँहुचे थाने
सक्ती , 29-08-2023 7:17:36 AM
सक्ती 29 अगस्त 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा रेस्टहाउस से असम के भाजपा विधायक का जरूरी दस्तावेज और काफी सामान चोरी हो गया है। भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी ने कार्यकर्ताओं के साथ रात 12 बजे सक्ती कोतवाली थाने पँहुच कर चोरी की FIR दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी इस दिनों सक्ती प्रवास पर है जहाँ वे रेस्टहाउस के कक्ष क्रमांक 02 में रुक कर विधानसभा चुनाव में जीत का फार्मूला तलाश करने पूरे विधानसभा की नब्ज टटोल रहे है। इसी क्रम में सोमवार को भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल होने और विधानसभा भ्रमण के लिए निकले थे दौरा खत्म कर जब वे रेस्टहाउस में अपने कमरे पर पँहुचे तब देखा कि उनका सारा समान गायब है।
जिसके बाद तत्काल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रात 12 बजे सक्ती थाना पँहुच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई , पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।


















