पूर्व PCC चीफ व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने सभी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए की जीत दर्ज
कोंडागांव , 29-08-2023 6:12:21 AM
कोंडागांव 29 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का रविवार को शुभारंभ किया गया है। इसका शुभांरभ जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम मैदान में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री आदिम जाति एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम के द्वारा किया गया।
तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मंत्री मोहन मरकाम ने भी हिस्सा लिया। मंत्री ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि उनके जीत के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। मंत्री मोहन मरकाम ने गेड़ी दौड़ में भाग लेकर सरपट दौड़ते हुए सबको पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान हासिल किया। जिन्हें लोग देखते ही रह गए। मंत्री मोहन मरकाम के गेड़ी दौड़ में हिस्सा लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी - कर्मचारियों के महिला वर्ग के बीच रस्सी खींच का आयोजन किया गया था। उक्त मैच में जनप्रतिनिधि महिला वर्ग विजेता रही। वहीं पुरुष वर्ग जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी - कर्मचारी के बीच गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम प्रथम स्थान रहे वहीं द्वितीय स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा रहे।



















