सक्ती - वाहेगुरु बस के चक्के के नीचे आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , गंभीर रूप में किया गया हॉस्पिटल में भर्ती
सक्ती , 29-08-2023 2:09:34 AM
सक्ती 28 अगस्त 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बस ड्राइवर की लापरवाही से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दोनो पैर कुचल गया डभरा पुलिस इस मामले में आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है वही घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है घटना डभरा थाना क्षेत्र के घोघरी-सुखापाली की है।
मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फग्गुमति किसी कार्य से डभरा गई थी जो वापस घर सुखापाली आने के लिए रायगढ़ से बिलासपुर चलने वाली वाहेगुरु बस से आ रही थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सुखापाली पँहुचने पर बस को रुकवा कर उतर रही थी कि बस के ड्राइवर बबलू साहू ने बस को आगे बढ़ा दिया जिससे बस के चक्के में आकर फग्गुमति के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए आननफानन में महिला को 108 से डभरा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जँहा उसका ईलाज जारी है।


















