सक्ती - बोरई नदी रेल ब्रिज में बड़ा हादसा , झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर से गिर कर यात्री की मौत
सक्ती , 28-08-2023 8:46:47 PM
संजय तंबोली की रिपोर्ट-
सक्ती 28 अगस्त 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जंहा सोमवार सुबह लगभग 11 बजे झारसुगुड़ा - गोंदिया पैसेंजर से गिर कर एक यात्री की मौत हो गई है घटना सक्ती कोतवाली क्षेत्र के बोरई रेलवे ब्रिज की बताई जा रही है मृतक की अब तक पहचान नही हो पाई है पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे 08862 झारसुगुड़ा - गोंदिया पैसेंजर सक्ती के टेमर पुल से ट्रेन जब पार हो रही थी इसी दौरान एक यात्री ट्रेन से गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।


















