सक्ती - बृजमोहन अग्रवाल और राजा सुरेन्द्र बहादुर की मुलाकात से गरमाई सक्ती की राजनीति
सक्ती , 28-08-2023 1:33:29 AM
सक्ती 27 अगस्त 2023 - विधानसभा चुनाव से पहले सक्ती राजनीति का पारा हाई हो चुका है मान मनौव्वल और भेंट मुलाकात का दौर शुरू हो गया है लेकिन बीते शनिवार को हुए राजा सुरेन्द्र बहादुर और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मुलाकात ने सक्ती की राजनीति में खलबली मचा दिया है। लोग इस मुलाकात का अलग अलग मायने निकाल रहे है कोई इसे सौजन्य मुलाकात कह रहा है तो कोई राजनीतिक भेंट बता रहा है लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह कोई सामान्य भेंट मुलाकात नही है।
जानकारों की माने तो राजा साहब और बृजमोहन अग्रवाल यह मुलाकात आने वाले विधानसभा चुनाव में नए समीकरण को लेकर हुई है , यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि राजा साहब ने अपने पुत्र धर्मेन्द्र सिंह के लिए टिकिट की दावेदारी कर मौजूदा विधायक डॉ चरणदास महंत के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है और इसमें राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पंडित देवेन्द्र अग्निहोत्री भी राजा सुरेन्द्र बहादुर का साथ दे रहे है ऐसे में बृजमोहन की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
बता दे कि पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को एक दिवसीय प्रवास में सक्ती आये हुए थे जँहा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बताई जिसके बाद रात में पीला महल जा कर राजा सुरेन्द्र बहादुर से मुलाकात की।


















