सक्ती विधानसभा में भाजपा को मिला डॉ चरणदास महंत का काट , नाम लगभग तय बस एलान होना बाकी ???
सक्ती , 27-08-2023 11:15:30 PM
सक्ती 27 अगस्त 2023 - साल 2023 का सक्ती विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प और हाईप्रोफाइल होने की संभावना है , सूत्रों की माने तो वर्तमान विधायक डॉ चरणदास महंत को टक्कर देने के लिए भाजपा पूर्व कलेक्टर व IAS अधिकारी ओपी चौधरी को सक्ती से अपना प्रत्याशी बना सकती है। मिल रही जानकारी और कयासों के मुताबिक सक्ती विधानसभा से ओपी चौधरी का नाम लगभग तय है बस एलान होना बाकी है बताया यह भी जा रहा है कि पार्टी ओपी चौधरी का नाम सबसे अंत मे घोषित करेगी।
बता दे कि ओपी चौधरी इस वक्त छत्तीसगढ़ में भाजपा का सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा होने के साथ यूथ आइकॉन है अगर ओपी को पार्टी सक्ती से प्रत्याशी बनाती है तो उन्हें भाजपा के वोट बैंक का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही युवा वर्ग और महंत विरोधी उन्हें हाथों हाथ लेंगे और इसका सीधा असर कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ेगा जो कांग्रेस प्रत्यासी के लिए नुकसानदायक साबित होगा।


















