सक्ती में बड़ा सड़क हादसा , पिकअप की टक्कर से बाईक सवार दंपति की मौके पर ही मौत , NH-49 में लगा जाम
सक्ती , 27-08-2023 6:58:09 PM
सक्ती 27 अगस्त 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुआडेरा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे सरहर निवासी महाबीर चंद्रा पिता बिसाहू चंद्रा उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी के साथ हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक CG 11 M 9417 से बाराद्वार की तरफ जा रहे थे इसी दौरान सक्ती से बाराद्वार की तरफ जा रही पिकअप क्रमांक CG 10 BM 2974 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए दंपति की बाईक को पीछे से टक्कर मार दिया हादसा इतना जबरजस्त था कि दंपति बाईक से उछल कर सुआडेरा पुल से नीचे जा गिरे और मौके पर ही दोनो की मौत हो गई।
फिलहाल सक्ती कोतवाली पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।


















