सक्ती में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट , इन वार्डो में मिले इतने संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-08-2020 10:48:07 PM


सक्ती 28 अगस्त 2020 - शुक्रवार की शाम सक्ती में कोरोना ने जबरजस्त एंट्री मारी है , सक्ती में कोरोना के सभी रिकार्ड एक तरफ तो शुक्रवार का रिकार्ड एक तरफ , शुक्रवार को सक्ती में मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बताये उससे पहले आप अपने दिल को मजबूत कर ले और खुद से वादा कर ले कि अगर अब हमे कोरोना से बचना है तो लापरवाही छोड़ शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना है ,, अगर आपने यह सोच लिया है तो हम आपको चौकाने वाले आंकड़े बताने से पहले यह बता दे की अब तक सक्ती में 45 एक्टिव मरीजो की पहचान हो चुकी थी और अब आप 45 मे 25 और जोड़ ले तो हो गए 70 जी हां अब सक्ती में 70 एक्टिव केस सामने आ चुके है।
अब आप तो हिंदी में समझते नही है अगर समझते होते तो आज यह दिन सक्ती की जनता को देखना नही पड़ता तो हम आपको पहले अंग्रेजी में आंकड़ा समझा देते है -
RTPCR 18
Ward 06- 15
Ward 07- 03
RD Antigen 07
Ward 16 - 05
Ward 09- 02
Total Covid19 positive - 18+7=25
ये है अंग्रेजी में आंकड़ा अगर समझ गए तो ठीक और अगर नही समझे तो next बुलेटिन का इंतजार करें।