सक्ती - बुरी आत्मा पिछले 07 दिनों से गाँव में कर रही है पत्थरो की बारिश , दहशत में ग्रामीण
सक्ती , 25-08-2023 6:31:36 PM
सक्ती 25 अगस्त 2022 - इस वक्त सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक के कांसीगढ़ गांव से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा इस गांव के भांठापारा में पिछले दो सप्ताह से पत्थरो की बरसात हो रही है ग्रामीणों की माने तो किसी भी वक्त गांव में पत्थर बरसने लगते है और इस पत्थर का साईज भी काफी बड़ा होता है इस पत्थरो की बारिश से कई गग्रामीण घायल हो चुके है।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि भांठापारा में पत्थरों के बारिश का सिलसिला पिछले दो सप्ताह से जारी है कभी भी , किसी भी वक्त अचानक आसमान से पत्थर गिरने लगते है ग्रामीणों ने पहले तो इसे शरारत माना लेकिन जब पत्थरो की बारिश बढ़ने लगी तब वे अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन कोई हल नही निकला जिसके बाद SP से शिकायत की गई पुलिस वाले गाँव पँहुच कर पता लगाने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नही निकला अब ग्रामीण इसे भूत-प्रेत और रूहानी शक्ति से जोड़ कर देख रहे है।
गांव के ही एक बुजुर्ग ने बताया कि अब तो घर के अलावा लोगो के भीड़ पर पत्थर गिरने लगे है उसके सिर पर भी एक ईंट गिरा था जिसे वो संभाल कर रखा हुआ है।
गाँव मे हो रही इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है और अब तंत्र मंत्र का सहारा लेने की बात कह रहे है।


















