छत्तीसगढ़ - विधानसभा चुनाव लड़ेगा 03 फीट का बल्दू नरेटी , टिकिट के लिए किया आवेदन
कांकेर , 23-08-2023 6:25:19 PM
कांकेर 23 अगस्त 2023 - प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने का मंगलवार को अंतिम दिन था. भानुप्रतापपुर विधानसभा से अब तक 25 दावेदारों ने आवेदन जमा किया है. आवेदन जमा करने वालों में तीन फीट के बल्दू नरेटी ने भी प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन किया है।
भानुप्रतापपुर विकासखंड के जालिनकसा निवासी बल्दू राम नरेटी ने भी मंगलवार को भानुप्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर को अपना आवेदन सौंपा. बल्दू राम ने कहा की मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं. मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं। आवेदन कर दिया है. कका है तो भरोसा है।
यदि कांग्रेस ने बल्दू नरेटी को टिकट दिया तो वे संभवत प्रदेश के सबसे छोटे कद के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि बल्दूराम की उम्र महज 28 साल है. इन्होंने भानुप्रतापपुर से अपनी दावेदारी पेश की है।


















