कोसा कांसा कंचन की नगरी चाम्पा हुआ जल मग्न , पालिका के दावो की खुली पोल ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-08-2020 4:29:17 PM


चाम्पा 28 अगस्त 2020 - भारी बारिश के कारण चाम्पा शहर के विभिन्न स्थानों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए है , शहर के ह्रदय स्थल लायंस चौक , मँझली तालाब का पूरा इलाका थाना के सामने एवं भालेराव स्टेडियम का हाल तो पूरा तालाब जैसा नजारा है कई जगहों पर चार पहिया वाहन पूरी तरह से डूब चुके है मँझली तालाब के ऊपर कई घरों का दीवार तक गिर चुका है।
डॉ अतुल राठौर का क्लिनिक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
