सक्ती - डॉ महंत की राह में पंडित देवेन्द्र अग्निहोत्री और राजमहल है रोड़ा , डॉ महंत कैसे करेंगे सामना
सक्ती , 22-08-2023 6:57:17 PM
सक्ती 22 अगस्त 2023 - सक्ती विधानसभा से डॉ चरणदास महंत की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही है एक तरफ जँहा कट्टर महंत समर्थक मनहरण राठौर ने विद्रोह का रास्ता अख्तियार कर लिया है वही कद्दावर कांग्रेस नेता व राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री भी महंत का साथ छोड़ कर महल के समर्थन में आ गए है।
पं. देवेन्द्र अग्निहोत्री ने 21 अगस्त को अपने सभी समर्थकों के साथ सक्ती राजा सुरेन्द्र बहादुर के पुत्र धर्मेंद्र सिंह के लिए दावेदारी पेश करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष के समक्ष टिकिट के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने कहा कि सक्ती की जनता बदलाव चाहती है और एक ऐसा नेतृत्व चाहती है जिसमे दम हो जिनसे जनता मिल सके , बात कर सके , देख सके। पंडित अग्निहोत्री में चरणदास महत पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल से वर्तमान विधायक एक बार भी गांव की तरफ झाक कर भी नहीं देखे हैं। वे जब भी सक्ती आये है सिर्फ चाटुकार और धन्ना सेठो के बीच घिरे रहे है।
जनता परेशान है ,जनता अपनी परेशानी किसे बताए , किसे सुनाएं अधिकारी कर्मचारी आम जनता की नहीं सुन रहे हैं , जनता का काम अटका हुआ है, इसलिए अब जनता नया नेतृत्व चाहती है।
बता दे कि एक समय मे राजमहल और पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री एक दूसरे के विरोधी रहे हैं, पर राजनीति में ऐसा समीकरण बना है कि आज राजमहल और पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री एक है और दोनों के अपने अलग-अलग जनाधार है जो इस चुनाव को काफी हद तक प्रभावित कर सकते है।


















