लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से पामगढ़ और चंडी पारा का जीवन हुआ अस्त ब्यस्त ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-08-2020 3:56:21 PM


पामगढ़ 27 अगस्त 2020 - विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है वही पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंडीपारा भी बारिश के कहर से अछूता नही है ।
चंडी पारा में दुपट्टा मोड़ के पास अकलतरा रोड और बिलासपुर रोड के पुल से पानी ऊपर चल रहा है जिससे अकलतरा मार्ग का आवागमन पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया है ।
सालो बाद इस साल यह पहला ऐसा मौका है की पुल के ऊपर से पानी जाने के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद है , बाईक सवार और आम लोग जान जोखिम में डाल कर पुल पार कर रहे है , खास बात यह है की ना तो पुल के दोनों तरफ ना तो चेतावनी वाले बोर्ड लगे है और ना लोगो की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस और प्रसासन के अधिकारी मौजूद है ।
पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन बाधित तो है ही साथ ही पुल के किनारे के खेतों में पानी भर जाने से फसल भी पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ है जिसे किसान चिंतित है।
3 दिन के लगातार बारिश ने किसानों से साथ साथ आम लोगो की चिंता भी बढ़ा दी है।
चंडीपारा में गुरुवार की रात से लाईट भी बंद है साथ ही मोबाईल में नेटवर्क नही आने से एक तरह से चंडी पारा के लोगो का बाहरी लोगों से संपर्क भी कटा हुआ है।
