क्या 20 साल से चली आ रही पुरानी परिपाटी को तोड़ पाएंगे डॉ चरणदास महंत ???
सक्ती , 22-08-2023 1:11:37 AM
सक्ती 21 अगस्त 2023 - सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को आवेदन देकर सक्ती विधानसभा सीट से टिकिट के लिए दावेदारी कर है। लेकिन लोगो के मन मे एक शंका है।
दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक अपवाद शुरू से देखने को मिल रहा है की जो भी छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की कुर्शी पर बैठा उसे अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा करने वाले विधायक को दोबारा चुनाव जीतना बड़ा कठिन होता है इसका जीता जागता उदाहरण पिछले तीन कार्यकाल के विधानसभा अध्यक्ष है जिन्हें अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 2003 के चुनाव को देखा जाए तो तत्कालीन भिलाई के विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद अगला चुनाव हार गए थे, तथा उनके बाद बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक चुनाव लड़ कर विधानसभा अध्यक्ष बने तथा वे भी अगला चुनाव हार गए , इसके बाद कसडोल विधानसभा क्षेत्र से गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष बने किंतु 2018 के विधानसभा चुनाव में गौरीशंकर अग्रवाल को भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
नवंबर-दिसंबर में 2023 का विधानसभा चुनाव है और वर्तमान में डॉ महंत विधानसभा अध्यक्ष है और वह 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या डॉ महंत इस परिपाटी को बदल सकते है।


















