सक्ती का जगन्नाथ पुरम टापू में हुआ तब्दील , सब्जबाग दिखा कर बेचे गए थे प्लाट , हाईकोर्ट की शरण मे जाने की बन रही रणनीति ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-08-2020 3:29:17 PM


सक्ती 28 अगस्त 2020 - दो दिन की बारिश में सक्ती का जगन्नाथ पुरम कालोनी ( सोठी ) टापू में तब्दील हो गया है , अब आलम यह है की रास्ते तो रास्ते घरो में भी घुटनो से ऊपर पानी भर गया है ।
जगन्नाथ पुरम के रहवासियों की माने तो जगन्नाथ पुरम की आवासीय प्लाट की बिक्री करते समय विशाल कालोनी विकसित करने की पूर्ण रूपरेखा एवं पाम्पलेट जारी कर सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने का वादा किया गया था , जो कि इस प्रकार है।
भव्य प्रवेश द्वार , स्वयं का मंदिर , स्वतंत्र पानी टंकी , स्वतंत्र ट्रांसफार्मर , पूर्ण विकसित उद्यान , नाली एवं सी.सी. रोड , प्राईवेट नर्सिंग होम , शादी घर , चारों तरफ बाउड्री वाल इत्यादि सुविधाएं देने की सब्जबाग दिखाते हुए कौड़ियो की जमीन को सोने के भाव मे प्लाटिंग कर बेचा गया था।
लोग झांसे में आकर ना सिर्फ प्लाट खरीदे बल्कि अपनी सामर्थ्य अनुसार मकान बनाकर स्थायी रूप से निवास करने लगे।
जगन्नाथ पुरम के रहवासियों ने इस दौरान कई बार विक्रेता से उपरोक्त सभी सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध भी किया गया लेकिन उनकी बात हर बार अनसुनी कर दिया गया। असुविधाओं से परेशान होकर लोगों ने नोटिस भी भेजा था लेकिन विक्रेता द्वारा सिर्फ मौखिक आश्वासन के अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जगन्नाथ पुरम के रहवासियों की माने तो अभी वर्तमान में विक्रेता के पास जो जमीन शेष बची है उसमें उपरोक्त सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए भी जमीन कम पड जायेगी इसके बावजूद भी विक्रेता द्वारा लगातार प्लाटिंग कर जमीनों की बिक्री की जा रही है।
विक्रेता द्वारा आज पर्यन्त तक 08 मे से एक भी वादे को पूरा नही किया गया है जिसकी वजह से लोग खुद को ठगे महसूस कर रहे है।
विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जगन्नाथ पुरम टापू में तब्दील हो गया कई घर जलमग्न हो गए है वही पक्की सड़क नही होने से आम रास्ता दलदल में तब्दील हो चुका है , जगन्नाथ पुरम के रहवासी प्रसासन और विक्रेता से गुहार लगा लगा कर थक चुके है लिहाजा अब मदद के लिए उच्च न्यायालय जाने का मन बना चुके है ।

