सक्ती - डॉ महंत आज लगाएंगे तमाम अटकलों पर विराम , इस विधानसभा सीट के लिए करेंगे दावेदारी
सक्ती , 21-08-2023 7:05:13 AM
सक्ती 21 अगस्त 2023 - काफी समय से सक्ती विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग जाएगा सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने 20 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि 21 अगस्त की सुबह 11 बजे वे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के कार्यालय पहुंच कर सक्ती विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी का आवेदन प्रदेश कांग्रेस संगठन कमेटी के निर्देशानुसार विधिवत दाखिल करेंगे।
महंत के संदेश में इस बात का उल्लेख नही है कि वे स्वयं दावेदारी पेश करेंगे या फिर पत्नी ज्योत्सना महंत या फिर बेटे सूरज महंत के लिए टिकिट की दावेदारी करेंगे यह तो कल 11 बजे ही स्पस्ट होगा कि डॉ महंत किसका नाम आगे बढ़ाते है।


















