सक्ती जिले से बड़ी खबर - डॉ चरणदास महंत का फूंका गया पुतला , लगे मुर्दाबाद के नारे
सक्ती , 21-08-2023 4:20:15 AM
सक्ती 20 अगस्त 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के एक विवादित बयान से नाराज होकर बसपाईयो ने डॉ महंत का पुतला दहन किया , पुतला दहन के दौरान बसपाई चरणदास महंत मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे। इस दौरान कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे।
बता दे कि चरणदास महंत ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांसीराम को लेकर एक बयान दिया था जिसमे वे यह कहते नजर आए थे कि जब 1985 में कांसीराम छत्तीसगढ़ आये थे तब उंनके द्वारा SC , ST और OBC वर्ग के लोगो को बांटने का काम किया गया है विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के इसी बयान से नाराज होकर बसपाईयों ने मालखरौदा चौक में नारेबाजी करते हुए डॉ महंत का पुतला दहन किया।


















